चेन्नई : ‘ड्रोन-एज-ए-सर्विस’ (Drone) प्रदाता गरुड़ एयरोस्पेस जल्द ही नोएडा के चारों ओर अपने ड्रोन Drone के जरिए एंटी-कोरोनावायरस कीटाणुनाशकों का छिड़काव करेगा, जबकि वाराणसी को सैनिटाइज करने के अनुबंध को बढ़ा दिया गया है। Drone कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सैनिटाइजेशन ऑर्डर प्राप्त हो रहे
उन्होंने यह भी कहा कि Drone कंपनी ने आंध्र प्रदेश के नंदिकोटकुर नगर निगम और कई कॉर्पोरेट्स से Drone आधारित सैनिटाइजेशन ऑर्डर प्राप्त किए हैं।
आंध्र प्रदेश से ऑर्डर
शहर स्थित गरुड़ Drone एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक अग्निश्वर जयप्रकाश ने सोमवार को बताया, “हमने उत्तर प्रदेश के नोएडा में और आंध्र प्रदेश के नंदिकोटकुर में क्षेत्रों को Drone से सैनिटाइज करने के ऑर्डर प्राप्त किए हैं। हम इस सप्ताह नोएडा परियोजना शुरू करेंगे। वारणसी में Drone आधारित सैनिटाइजेशन के लिए अतिरिक्त इलाकों को शामिल करने के साथ अनुबंध बढ़ा दिया गया है और काम हो रहा है।”
वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। यहां किटाणु रहित करने का अभियान शुरू हो चुका है।
गरुड़ एरोस्पेस ने कई नगर निगमों और वाराणसी, राउरकेला, रायपुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों से ड्रोन आधारित सैनिटाइजेशन ऑर्डर प्राप्त किए हैं।
ड्रोन से सैनिटाइजेशन
वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने को देखते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए खास ड्रोन ‘गरुड़’ चेन्नै से वाराणसी आया है। ट्रायल के तौर पर हॉट स्पॉट वाले इलाके मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर के 50 एकड़ क्षेत्र को सबसे पहले सैनिटाइज किया गया।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों के क्रम में नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूरे शहर को ड्रोन से सैनिटाइज करने के लिए चेन्नई के गरुड़ एयरोस्पेस के साथ करार किया है। डीजीसीए और स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद ड्रोन गरुण चेन्नई से दिल्ली होते हुए वाराणसी पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में मंदिर जाने की कि ‘गुस्ताखी’, तो पुलिस ने तोड़ी सख्ती की सभी सीमाएं
यह भी पढ़ें: बिहार की सीमा सील, छोटे वाहनों पर भी लगी रोक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)