कोरोनावायरस वैक्सीन आने की नहीं कोई गारंटी : ब्रिटिश पीएम
उम्मीद है कि जल्द वैक्सीन तैयार होगी
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री British PM बोरिस जॉनसन ने सोमवार रात कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की वैक्सीन तैयार होकर आएगी, इस बात की किसी भी तरह की कोई गारंटी नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने British PM जॉनसन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से इस बात की जानकारी दी, जहां कोरोनावायरस महामारी को लेकर ब्रिटेन द्वारा वैक्सीन की तैयारी पर बात की गई।
British PM बोरिस ने जिक्र कर कहा कि ब्रिटेन एक वैध कोरोनावायरस वैक्सीन की तलाश में जुटा है।
ब्रिटेन वैक्सीन की तलाश में जुटा
British PM ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा होगा ही।
British PM जॉनसन ने कहा, “वैक्सीन की तैयारी कर रहे ऑक्सफोर्ड (विश्वविद्यालय) में क्या हो रहा है, मैं यहां से कुछ बहुत उत्साहजनक बातें सुन रहा हूं। इसके बाद में बस आपको यह बता सकता हूं कि वैक्सीन तैयार करने को लेकर हो रही अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में ब्रिटेन सबसे आगे है।”
वैक्सीन विकसित करने की संभावनाएं अधिक
सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के लिए एक वैक्सीन विकसित करने की संभावनाएं अधिक हो रही है। हालांकि, उन्होंने भी जॉनसन की टिप्पणी पर सहमति व्यक्त की।
कोविड-19 : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बताई ‘सशर्त योजना’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोनावायरस महामारी से निपटने के अगले चरण के मद्देनजर अपनी सरकार के दृष्टिकोण का खुलासा किया है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने लॉकडाउन में ढील को लेकर सशर्त योजना की बात करते हुए कहा, “चूंकि जनता की रक्षा कर जीवन को बचाना हमारी प्राथमिकता है, इसलिए हम तब तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक हम (महामारी को लेकर) पांच टेस्टिंग के परिणामों से संतुष्ट नहीं हो जाते।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार शाम जॉनसन के संबोधन के हवाले से कहा, “इस हफ्ते यह समय नहीं है कि सीधे लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाए। इसके बजाय हम पहला सावधानीपूर्वक कदम उठा रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देने के 3 दिन बाद ही महिला सिपाही की कोरोना से मौत
यह भी पढ़ें: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)