पत्रकारों ने ऐसे किया मदर्स डे को सेलिब्रेट, देखें तस्वीरें
आज मदर्स डे है। कहते हैं ‘मां का कोई दिन नहीं होता, मां से ही हार दिन होता है। मां न हो तो क्या दिन क्या रात, क्या फ्रिक हो क्या एहसास, कुछ नहीं रहता। जिससे दिल की धड़कनें मिली, वह तो हर पल दिल में ही समाई हैं। वह मां ही हैं।
वैसे तो मां को याद करने के लिए कोई खास दिन मुकर्रर नहीं हो सकता। मां की दुआएं हमेशा साथ होती हैं। मां की ममता हमेशा सही रास्ता दिखाती है। इस खास मौके पर हर कोई अपनी मां के साहस, उनकी ममता और उनके भरोसे को सलाम कर रहा है। इसी तरह पत्रकार जगत के कुछ दिग्गज भी अपनी मां के सपोर्ट को सलामी दे रही हैं।
श्वेता झा-
आज तक की एंकर श्वेता झा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की है। कैप्शन भी उन्होंने बहुत प्यारा लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।’
चित्रा त्रिपाठी-
अच्छी पढ़ी लिखी होने के बावजूद घर वालों ने उन्हें नौकरी करने नहीं दिया,हमेशा इस बात का मलाल रहा.इसीलिये हमें बचपन से यही सिखाया गया कि मैं तो कुछ बन नहीं पाई मगर तुम लोग ही जीवन में कुछ अच्छा कर लेना,और इस तरह उनका सारा जीवन बच्चों के इर्द-गिर्द सिमट गया.#HappyMothersDay #मां pic.twitter.com/2pa5KSRd3f
— Chitra Tripathi (@chitraaum) May 10, 2020
आज तक की एंकर और डिप्टी एडिटर चित्रा त्रिपाठी ने भी अपनी मां के सामान में कुछ खूबसूरत बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा, ‘अच्छी पढ़ी लिखी होने के बावजूद घर वालों ने उन्हें नौकरी करने नहीं दिया, हमेशा इस बात का मलाल रहा। इसीलिये हमें बचपन से यही सिखाया गया कि मैं तो कुछ बन नहीं पाई मगर तुम लोग ही जीवन में कुछ अच्छा कर लेना, और इस तरह उनका सारा जीवन बच्चों के इर्द-गिर्द सिमट गया।’
शीरीन भान-
CNBCTV18 की मैनेजिंग एडिटर शीरीन भान ने भी मदर्स डे पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘हमेशा आपकी तरफ देखते रहे..हैपी मदर्स डे।’
शीरीन-
अपनी मां के लिए क्या लिखूं मैं,
उसकी ही तो लिखावट हूं मैं।वैसे तो मेरा हर दिन आपका हैं, लेकिन फिर भी आज का दिन थोड़ा खास है
Happy mother's day to all lovely mothers.. pic.twitter.com/GtGkorsrMM
— Sheerin (@Sheerin_sherry) May 10, 2020
जी टीवी की एंकर और टीवी जर्नलिस्ट शीरीन ने मदर्स डे पर लिखा, ‘अपनी मां के लिए क्या लिखूं मैं, उसकी ही तो लिखावट हूं मैं। वैसे तो मेरा हर दिन आपका हैं, लेकिन फिर भी आज का दिन थोड़ा खास है।’ उन्होंने अपनी मां के साथ एक बहुत प्यार तस्वीर भी शेयर की है।
पयोधि शशि-
पयोधि से पयोधि शशि तक का सफर तय कराने वालीं शशि शर्मा यानी #मां
#HappyMothersDay pic.twitter.com/en7eO5kw4t— Payodhi Shashi Sharma (@Payodhi_Shashi) May 10, 2020
जीन्यूज़ की एंकर पयोधि शशि ने मां की तस्वीर के साथ एक सन्देश भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘पयोधि से पयोधि शशि तक का सफर तय कराने वालीं शशि शर्मा यानी #मां #HappyMothersDay’
सारिका सिंह-
Many moods of Momma.
हर फ्रेम में वहीं मुस्कुराहट ।
Thanku for bringing me to this beautiful world Ma.Happy #mothersday2020 pic.twitter.com/WaQfC8ZfEx
— Sarika Singh (@BBCsarika) May 10, 2020
BBC की पत्रकार सारिका सिंह ने मदर्स डे विश करते हुए अपनी मां के साथ एक प्यारी से तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है।
बोरिया मजूमदार-
खेल इतिहासकार बोरिया मजूमदार ने भी एक तस्वीर शेयर कर मदर्स डे विश किया है।
रोहित सरदाना-
घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके-चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा! @AalokTweet की ये ग़ज़ल #MothersDay पर सुनना ज़रूरी है. pic.twitter.com/2UppHT1X0k— रोहित सरदाना (@sardanarohit) May 10, 2020
आज तक के पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना ने मदर्स डे पर एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा, ‘घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे, चुपके-चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा!’
श्वेता जय पांडेय-
"मेरी मां"
"वो मेरी धरा, वो मेरा आसमान है
वो कई जन्मों के शुम कर्मों का वरदान हैमैं एक छोटा पौध, वो मेरा बागवान है
मैं हूं उसका अंश, वो मेरी पहचान हैवो मेरा पहला शब्द, मेरे होठों की मुस्कान है
वो ही मेरा धर्म, वो मेरा ईमान हैवो ही मेरी प्रार्थना, वो मेरा भगवान् है।।"
✍️SJ pic.twitter.com/5Jb6XDtEFn— SHWETA JAYA (@Shweta__Jaya) May 10, 2020
न्यूज़ नेशन की तेज तर्रार एंकर श्वेता जय पाण्डेय ने भी मां की तस्वीर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने बेहद प्यारी कविता भी शेयर की जिसका टाइटल लिखा, ‘मेरी मां’।
अनुराग मुस्कान-
मैं सोच रहा हूँ कि अगर ये ‘मदर्स डे’ ना होता तो हम अपनी माँ को ये कैसे बता पाते कि हम उससे कितना प्यार करते हैं।😄
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) May 10, 2020
ABP के पत्रकार अनुराग मुस्कान ने इस खास मौके पर लिखा, ‘मैं सोच रहा हूँ कि अगर ये ‘मदर्स डे’ ना होता तो हम अपनी माँ को ये कैसे बता पाते कि हम उससे कितना प्यार करते हैं।’
यह भी पढ़ें: कैसे, कब और क्यों शुरू हुआ मदर्स डे
यह भी पढ़ें: मोनालिसा-निरहुआ समेत भोजपुरी हस्तियों ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे, देखें तस्वीरें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]