मजदूरों को लेकर आमने-सामने यूपी और राजस्थान पुलिस
कोरोना महामारी के इस दौर में भी देश में एकजुटता नहीं। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है रविवार सुबह हुई घटना। दूसरे राज्यों से पलायन कर अपने घरों को लौटने के इच्छुक मजदूरों को लेकर मथुरा-राजस्थान सीमा पर तनाव की स्थिति बन गई।
मथुरा-राजस्थान सीमा पर श्रमिकों की आवाजाही को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस के बीच विवाद हुआ। हालांकि उच्च अफसरों के दखल से स्थिति पर नियंत्रण हो गया है।
मथुरा-राजस्थान सीमा पर श्रमिकों की आवाजाही को लेकर @Uppolice और #rajasthan #police में विवाद हुआ, हालांकि उच्च अफसरों के दखल से स्थिति पर नियंत्रण हो गया @brijeshsingnews @aap_ka_santosh pic.twitter.com/mmsQRt3vdX
— gyanendra shukla (@gyanu999) May 10, 2020
राजस्थान से मजूदरों को भाड़ा वसूलकर उनके जिले की सीमा पर राजस्थान रोडवेज बसें छोड़कर जा रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने बिहार-झारखंड के मजदूरों को प्रदेश की सीमा में घुसने से रोक दिया जबकि प्रदेश के मजूदरों को आने की इजाजत दी।
इसी बात को लेकर राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना उद्योग नगर और थाना मगोर्रा पुलिस के बीच तनातनी हो गई। हालांकि उच्च अफसरों के दखल से स्थिति पर नियंत्रण हो गया है।
Dm, सर्वज्ञराम मिश्रा pic.twitter.com/v7LqnMv1XG
— gyanendra shukla (@gyanu999) May 10, 2020
इस मामले पर मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र का कहना है कि अब मामला नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पुलिस ने इस अंदाज में मनाया बच्ची का जन्मदिन, हो रही है तारीफ
यह भी पढ़ें: कोरोना से पुलिस को बचाने के लिए छात्र ने तैयार किया सैनिटाइजर टनल