अमित शाह ने कहा, ‘मेरी मौत की दुआ मांगने वालों का धन्यवाद’
अमित शाह की सेहत से जुड़ी अफवाह फैलाने के आरोप में 4 लोग गुजरात से गिरफ्तार
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर Rumors फैलाने के आरोप में चार लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
पिछले कई दिनों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अफवाहें Rumors अमित शाह ने यह स्पष्ट किया है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं अब Rumors फैलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें दो लोगों को अहमदाबाद से तो वहीं दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया है।
चार लोग गिरफ्तार
इस मामले पर क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने बताया यह संज्ञान में आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाई गई और उसे अलग-अलग ग्रुप में डाला गया। इस मामले में जिन लोगों की भूमिका सामने आई है उनमें अहमदाबाद से फिरोज खान पठान और सरफराज मेमन शामिल हैं। वहीं भावनगर से सजाद अली और सहजाद हुसैन शामिल हैं।
पूरी तरह स्वस्थ
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहीं Rumors पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर Rumors फैला रहे हैं, मगर ऐसे लोगों को लेकर उन मन में कोई दुर्भावना नहीं है।
ट्वीट कर बयान जारी किया
अमित शाह ने शनिवार को ट्वीट कर इस मसले पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से मेरे स्वास्थ्य को लेकर Rumors उड़ाई गईं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मौत के लिए ट्वीट कर दुआ मांगी है। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दिया। जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि सभी लोग अपनी काल्पनिक सच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की।”
‘मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ’
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को नजरअंदाज नहीं कर सकता। इसलिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।”
मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की Rumors स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती है। इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे। मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकार्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाह फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है।”
यह भी पढ़ें: ‘लॉकडाउन’ की हकीकत ताड़ने आधी रात में निकली पड़ी महिला IPS
यह भी पढ़ें : किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है यह महिला IPS अफसर, देखें तस्वीरें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)