उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एसपी के गनर की खुली गुंडागर्दी सामने आई है। एक निजी अखबार के कैमरामैन को बुरी तरह पीटा। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि कवरेज करने जा रहा था तभी गाड़ी न रोकने पर उसकी सरेआम पिटाई की गई।
पुलिसकर्मी ने पत्रकार को पिता-
#उन्नाव : पुलिस अधीक्षक के गनर ने पत्रकार को लाठियों से की पिटाई
पिटाई से पत्रकार को आई गंभीर चोट#Unaao @unnaopolice pic.twitter.com/KOb9sm7WrC
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 8, 2020
जानकारी के मुताबिक पत्रकार कवरेज करने जा रहा था उस दौरान पुलिसकर्मी ने बुरी तरह पीटा। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि डीएम एसएसपी की मौजूदगी में उसकी पिटाई की गई है।
पुलिसकर्मी हुआ लाइन हाजिर-
फिलहाल सीओ सिटी खुद इस मामले की जांच करेंगे और पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वैसे तो प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग में पत्रकारों को कर्मवीर की संज्ञा दी है। उनके सम्मान में ताली-थाली पीटने की अपील भी की थी। लेकिन पत्रकारों के साथ हो रहे इस तरह के कृत्य को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की भेंट चढ़ा पत्रकार, फिर भी सोती रही सरकार…!
यह भी पढ़ें: आगरा में फूटा कोरोना बम, एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार पॉजिटिव
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)