कुछ शर्तों के साथ चल सकती हैं सार्वजनिक सेवा की बसें

बंद पड़े Public Transport को जल्द शुरू किया जाएगा

0
नई दिल्ली :सार्वजनिक सेवा Public Transport की बसें Buses कुछ शर्तों के साथ शुरू हो सकती हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इस बात के संकेत दिए हैं।

उनका कहना है कि Public Transport को जल्द शुरू किया जा सकता है। गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े Public Transport को जल्द शुरू किया जाएगा।

लंबा रास्ता तय करना होगा

उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए Public Transport एवं राजमार्गों को खोलने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ा। इसके साथ ही, गडकरी ने तहा कि कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द Public Transport की शुरुआत हो जाएगी। नितिन गडकरी बस एंड कार ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया।

लंदन मॉडल को अपनाया जा सकता है

बस और कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय Public Transport के लंदन मॉडल को अपनाना चाहता है, जहां सरकारी धन कम से कम है और निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने भारतीय बस और ट्रक निकायों के खराब मानकों की ओर भी इशारा किया। गडकरी ने उनकी अच्छी प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया, जो लंबे समय में स्वदेशी उद्योग के लिए आर्थिक रूप से स्वीकार होगा।

लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान रेलवे और हवाई सेवा भी बंद है। हालांकि, फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए रेलवे ने करीब 100 से ज्यादा श्रमित स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50,000

बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक को चुके हैं। मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 प्रतिशत हुआ। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया, जो कि 17 मई तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट : अखिलेश ने योगी की तरफ बढ़ाया मदद का हाथ

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में अखिलेश ने सीएम योगी को दी सलाह, डराकर नहीं…

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : शुरु हुआ ईट बनाने का काम, देखें तस्वीरें

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More