कैंसर की परवाह नहीं, कोरोना को हराने के लिए ये IPS अफसर दिन रात करता रहा ड्यूटी
राजधानी दिल्ली में एक ऐसा आईपीएस अफसर है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उनके हौसलों के बारे में ज़िक्र करते हुए लोग थक नहीं रहे हैं। 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर आनंद मिश्रा जो की बाहरी दिल्ली में बतौर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की पोस्ट पर तैनात हैं।
इस आईपीएस की हर किसी ने की तारीफ
बताया जा रहा है कि उनकी पोस्टिंग ऐसी जगह थी जहां पर बहुत सारे प्रवासी मजदूर ठहरे हुए हैं। आनंद हर रोज सुबह से उनकी देखभाल और व्यवस्था में लगे रहते थे। 28 मार्च को पता चला कि उनको थॉयराइड ग्लैंड्स पर कैंसर है जो बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों बाद ये दर्द और बढ़ता चला गया। इसके बाद आईपीएस आनंद ने डॉक्टर्स से परामर्श लिया। उसके बाद डॉक्टर्स ने कुछ चेकअप भी किया। जिसके बाद 24 अप्रैल को राजीव गांधी कैंसर इन्सिट्यूट में उनके गले का ऑपरेशन किया गया।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज: SO समेत 51 पुलिसकर्मियों को किया क्वारंटाइन, थाने के अंदर जाने से घबराया नया स्टाफ
कैंसर और दर्द दोनों को साथ साथ लिए निभाया अपना फ़र्ज़
28 मार्च को पुलिस ऑफिसर को पता चल गया था कि वो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं फिर भी ड्यूटी पर आना नहीं छोड़ा। कैंसर और दर्द दोनों को साथ-साथ लिए वो अपना फर्ज निभाते रहे। परिवार के किसी सदस्य को इस बात की खबर भी नहीं होने दी। उनको कैंसर है इस बात की खबर महज दो लोगों को थी। एक उनकी पत्नी और दूसरे उनको बड़े भाई।