योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने एम्स में इलाज के दौरान सोमवार सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर आखिरी सांस ली।
पिता के निधन की सूचना सीएम योगी को उस वक्त दी गई जब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे। फिलहाल, पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
वेंटिलेटर पर थे आनंद सिंह बिष्ट-
मिली जानकारी के मुताबिक, 89 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर बताई जा रही थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी।
खबरों के मुताबिक अब शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि शव सोमवार को ही उन्हें उत्तराखंड ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बच्चियों ने सीएम योगी से की यह मार्मिक अपील
यह भी पढ़ें: योगी राज में नहीं मिल रहा न्याय, पिता की कराई गई है हत्या
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]