पुलिस विभाग को सदमा, SHO देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत
एमपी के इंदौर में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। कोरोना से आम जनता महफूज रहे इसलिए पुलिसकर्मी लगातार मैदान में डट कर अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस कर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं।
कुछ समय पहले जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। अब खबर आ रही है कि शनिवार को देवेन्द्र ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। इस खबर के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में सदमे का माहौल है।
यह भी पढ़ें : एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन
इस दुखद घटना पर आईपीएस एसोसिएशन ने दुख जताया है।
We mourn the untimely demise of Sh. Devendra Kumar,SHO Juni,Indore who laid down his life in the line of duty. He tested positive for #COVID19.He led from the front in the ongoing battle against the virus. May his soul rest in peace.@DGP_MP #LestWeForget#ThankYouCoronaWarriors
— IPS Association (@IPS_Association) April 19, 2020
जबकि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ देर रात तक मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में आज कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1402 हो गई है – जिसमें 69 मौतें और 127 डिस्चार्ज शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 59 लोग ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज हुए हैं।
इससे पहले शनिवार को पंजाब के लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई। ACP कोहली एसपीएस अस्पताल में कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्हें 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। वहीं अब एसीपी की पत्नी और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी आ गई है। वो दोनों भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
लुधियाना जिले के जनसंपर्क ऑफिस ने बताया, ‘लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अनिल कोहली की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। वह लुधियाना के एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था’
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से अब तक 488 मौतें, 14792 संक्रमित
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)