पुलिस विभाग को सदमा, SHO देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना से मौत

0

एमपी के इंदौर में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। कोरोना से आम जनता महफूज रहे इसलिए पुलिसकर्मी लगातार मैदान में डट कर अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस कर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं।

कुछ समय पहले जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। अब खबर आ रही है कि शनिवार को देवेन्द्र ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। इस खबर के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में सदमे का माहौल है।

यह भी पढ़ें : एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, SHO सहित 26 पुलिसकर्मी क्वारनटाइन

इस दुखद घटना पर आईपीएस एसोसिएशन ने दुख जताया है।

 

जबकि मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ देर रात तक मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में आज कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1402 हो गई है – जिसमें 69 मौतें और 127 डिस्चार्ज शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 59 लोग ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज हुए हैं।

इससे पहले शनिवार को पंजाब के लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की मौत हो गई। ACP कोहली एसपीएस अस्पताल में कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्हें 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। वहीं अब एसीपी की पत्नी और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट भी आ गई है। वो दोनों भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

लुधियाना जिले के जनसंपर्क ऑफिस ने बताया, ‘लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अनिल कोहली की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। वह लुधियाना के एसपीएस हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था’

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना से अब तक 488 मौतें, 14792 संक्रमित

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More