जाने UP में कब से खुल रहे शराब के ठेके
कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार शराब के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा ह
कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार शराब के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में 3 मई से पहले शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। प्रदेश भर की आबकारी अधिकारियों के बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। दूसरी ओर डिस्टिलरीज में शनिवार से काम शुरू होगा। साथ ही प्रोडक्शन और बॉटलिंग का काम भी शुरू होगा।
उत्पादन की अनुमति गृह मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने की शर्तों के तहत दी गई है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसी संभावना है कि समीक्षा के बाद यूपी में जल्द ही शराब व बीयर की दुकान खोलने के भी आदेश जारी हो सकते हैं।
अवैध शराब की बिक्री बढ़ी-
लॉकडाउन के कारण अधिकृत शराब की बिक्री बंद होने से राज्य में अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही है। शराब राज्य सरकारों के लिए राजस्व का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने सरकार की प्रस्ताव देते हुए कहा था कि खुदरा दुकानों को बंद करके, सरकार को राजस्व नहीं मिल पा रहा है, जिसका उपयोग कोरोनो वायरस से लड़ने में किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : जल्द खुल सकते हैं शराब के ठेके, होगी होम डिलेवरी
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: UP सरकार ने जारी किया आदेश, खुलेगी शराब की दुकानें!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]