पूर्व सीएम के बेटे की शादी में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा ने रामनगर शहर के बिदादी के पास एक फार्महाउस में रेवती से शादी कर ली
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा ने रामनगर शहर के बिदादी के पास एक फार्महाउस में रेवती से शादी कर ली। शुक्रवार को एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। कुमारस्वामी के मीडिया सचिव के.सी. सदानंद ने बताया, ‘शादी तयशुदा समय पर (सुबह 10-11 बजे) बिदादी के पास केठागानहल्ली के फार्महाउस में हुई।’
फार्महाउस बिदादी से 3 किलोमीटर और बेंगलुरु से 45 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। निखिल (28) ने 10 फरवरी को बेंगलुरु में राज्य के कांग्रेस नेता एम. कृष्णप्पा की पोती रेवती (22) से सगाई की थी।
100 लोग हुए शामिल-
सदानंद ने कहा, ‘हिंदू संस्कार के अनुसार पंडितों द्वारा जोड़े की विधि-विधान से शादी कराई गई। इस समारोह में दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों समेत लगभग 100 लोग शामिल हुए।’
उपस्थित लोगों में निखिल के दादा, जेडी-एस सुप्रीमो और पूर्व प्रधान मंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, दादी चेनम्मा, चाचा, जिनमें पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना, चचेरे भाई और हसन से लोकसभा सदस्य प्रज्वल हेगड़े शामिल थे।
होगी कार्रवाई-
इस मामले पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘अगर कार्यक्रम घर पर आयोजित किया जाता है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल होगा। यही कारण है कि हम अपने फार्महाउस में कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मैं अपने कार्यकर्ताओं-शुभचिंतकों से इस कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का अनुरोध करता हूं।’
उन्होंने कहा कि शादी का फैसला डॉक्टरों के परामर्श के बाद लिया गया था, जिसमें उनके परिवार के लोग भी शामिल थे। इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ए. नारायण ने कहा है कि शादी के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में VIP ‘श्रद्धालुओं’ को लग्जरी बसों से घर भेजा, अब उठ रहे हैं सवाल
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: UP सरकार ने जारी किया आदेश, खुलेगी शराब की दुकानें!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]