लॉकडाउन: UP सरकार ने जारी किया आदेश, खुलेगी शराब की दुकानें!
यूपी में शराब की दुकानें जल्द ही खुल सकती हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को शराब व बीयर के उत्पादन की अनुमति प्रदान कर दी है। यूपी शासन, गृह विभाग की अनुमति के बाद जारी आदेश में कहा गया है कि शराब व बियर की दुकानों के खुलने से पहले आसवनियों में इसका उत्पादन कराना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में VIP ‘श्रद्धालुओं’ को लग्जरी बसों से घर भेजा, अब उठ रहे हैं सवाल
बीतें दिनों आबकारी आयुक्त ने राजस्व हित में शराब की दुकानों को खुलने का प्रस्ताव यूपी सरकार को भेजा था। जिसकी समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है।
उत्पादन की अनुमति गृह मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने की शर्तों के तहत दी गई है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसी संभावना है कि समीक्षा के बाद यूपी में जल्द ही शराब व बीयर की दुकान खोलने के भी आदेश जारी हो सकते हैं।
लॉकडाउन के कारण अधिकृत शराब की बिक्री बंद होने से राज्य में अवैध शराब की बिक्री बढ़ रही है। शराब राज्य सरकारों के लिए राजस्व का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने सरकार की प्रस्ताव देते हुए कहा था कि खुदरा दुकानों को बंद करके, सरकार को राजस्व नहीं मिल पा रहा है, जिसका उपयोग कोरोनो वायरस से लड़ने में किया जा सकता है।
कुछ राज्य सरकारों ने सक्रिय रूप से कदम उठाए हैं और मादक पेय पदार्थों की दुकानों को बंद करने के आदेशों में कुछ छूट दी है। कुछ ने होम डिलीवरी की भी अनुमति दी है। संगधन का अनुरोध है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान सरकार खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री की अनुमति दें। इनमें दुकानों को खोलने की टाइमिंग को कम करने जैसी शर्तों को लागू किया जा सकता है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)