वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप
कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों को वॉरियर बताया
वाराणसी। कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों को वॉरियर बताया। उनका सम्मान करने की अपील की। लेकिन उनके ही संसदीय क्षेत्र में सफाईकर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है। गुरुवार को नगर निगम के सफाईकर्मियों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाते हुए दशाश्वमेध में बीच सड़क अपनी कूड़ा गाड़ियों की कतार लगा दी। कूड़ा गाड़ियां सड़क पर खड़ाकर लगभग एक घंटे तक नारेबाजी-प्रदर्शन किया। एक सफाई इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़ने का भी आरोप लगाया। पुलिस व अधिकारियों के समझाने पर सभी शांत हुए और काम शुरू किया।
बैरियर हटाने को लेकर हुई भिड़ंत-
सफाई इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर लेकर आ रहे नगर निगम के ड्राइवर ने पुलिस से दशाश्वमेध पर बैरियर हटाने को कहा। पुलिस ने इनकार करते हुए खुद ही हटा लेने को कहा। जब ड्राइवर ने नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी से बैरियर हटाने को कहा तो सिपाही तंज कसने लगे। इसी पर बहस शुरू हो गई। आरोप है कि सफाईकर्मी को पुलिसकर्मियों ने पीट दिया। सफाई इंस्पेक्टर के अनुसार एसआई अखिलेश वर्मा और सिपाही सुनील कुमार मौके पर मौजूद थे।
सफाईकर्मियों ने ठप किया काम-
अपने साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी व नगर आयुक्त को दी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव ने बताया कि दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस अफसरों से भी की गई है। सफाई कर्मचारियों की नाराजगी जायज है। दूसरे इलाकों से भी सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की शिकायतें आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]