कोरोना : नोएडा में एक नया मामला, 56 मरीजों का चल रहा इलाज
नोएडा: नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक और नया मामला सामने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या 80 हो गई है। इन में 56 का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच करना चाहते है हवाई सफर तो पहले पढ़ें यह खबर
नोएडा में मंगलवार को एक और कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। इसकी जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स में बनी नई जांच प्रणाली से पता चला है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। मंगलवार को 10 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। इस तरह अब तक 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं सूचना अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि लखनऊ से गौतमबुद्ध नगर को लेकर जो प्रेस रिलीज जारी की गई थी जिसमें गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित 84 मरीज बताया गया था वह गलती से हो गया है और हमने सुधार के लिए उन्हें सूचित कर दिया है।
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस को देखते हुये पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)