दिल्ली में शनिवार को आए कोरोना के 166 नए मामले

0

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना(Corona) वायरस से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली(Delhi) में कोरोना वायरस के 166 नए मामले सामने आए हैं। तेजी से सामने आए इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1069 रोगी सामने आ चुके हैं। जिनमें से 19 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : जानें, प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- जान भी जहान भी

गौरतलब है कि शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से 903 व्यक्ति पीड़ित थे। दिल्ली सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभी तक 26 व्यक्ति जोकि कोरोना वायरस से ग्रसित थे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 1023 रोगी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। एक विदेशी व्यक्ति जोकि कोरोना वायरस से ग्रसित था, वापस अपने देश लौट चुका है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आने बाद दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराए गए व्यक्तियों में से 8 व्यक्तियों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि गंभीर अवस्था में 54 व्यक्तियों को आईसीयू में रखा गया है। कोरोना वायरस के इन रोगियों में से 23 व्यक्तियों को ऑक्सीजन चढ़ाई जा रही है। सबसे अधिक 236 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।

दिल्ली सरकार द्वारा करवाए गई 11,709 व्यक्तियों की जांच में 1069 व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 10,218 व्यक्ति इस जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं 464 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

दिल्ली सरकार का दावा है कि यदि कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 500 तक भी पहुंच जाए तो भी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर रोगियों के उपचार की पूरी तैयारी कर ली है। इससे भी एक कदम आगे बढ़कर अब दिल्ली सरकार 1000 रोगी प्रतिदिन के हिसाब से अपनी तैयारियों में जुटी है।

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में संभावित रोगियों की संख्या को देखते हुए आवश्यक उपकरणों जैसे कि वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, टेस्टिंग क्षमता आइसोलेशन बेड, आइसोलेशन बेड, डॉक्टर नर्स की पूरी व्यवस्था की जा रही है।”

यह भी पढ़ें : जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More