PM मोदी ने के BJP जिलाध्यक्ष से की बात, मास्क के बदले गमछे का इस्तेमाल करें
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बात की। उन्होंने विश्वकर्मा से काशी का हाल-चाल पूछा। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें फैशनेबल मास्क की जगह गमछे का प्रयोग करने की सलाह दी। विश्वकर्मा ने मास्क के संबंध में बताया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मास्क डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है।
यह भी पढ़ें : जानिये बनारस में क्यों लोग मास्क के बजाये गमछा बांध रहे?
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में तो लोग अपने सिर पर गमछा बांधते हैं या तौलिया रखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह उसी से मुंह ढंकने की आदत डालने के बारे में सबको सलाह दें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप के बारे में सबको जानकारी देने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि ये ऐप बहुत महत्वपूर्ण है।
बताते चलें कि पीएम मोदी दूसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं। इससे पहले वह साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बनारस से पहली बार सांसद चुने गए थे। 2014 में हुए आम चुनाव में वह बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे। बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं। जिसके बाद NDA की सरकार सत्ता पर काबिज हुई। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को भारी बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी अक्सर काशीनगरी जाते रहते हैं। वह समय-समय पर जिला स्तर के पदाधिकारियों से बात करते रहते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 410 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया, “बुधवार को मरीजों की संख्या 361 थी जो आज बढ़कर 410 हो गई। ये सभी संक्रमित मरीज 40 जिलों के हैं।” उन्होंने बताया, “कुल संक्रमितों में से तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 225 है। अब तक 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)