पिता की ‘तेरहवीं’ के पैसे को किया दान, कोरोना से लड़ने का दिखाया जज्बा
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई योद्धा ऐसे हैं जो कोरोना वायरस की रोकथाम और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बड़े कदम उठा रहे हैं। भदोही जनपद का रहने वाला एक किसान परिवार भी उन्हीं लोगों में एक है जिसने लोगों के सामने बड़ी मिसाल पेश की है l किसान के बेटों ने अपने मृतक पिता की तेरहवीं संस्कार को स्थगित कर तेरहवीं में लगने वाले एक लाख रुपयो को सीएम विवेकाधीन कोष में दान करने का साहसिक फैसला किया।
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है तेरहवीं संस्कार-
हिंदू धर्म में किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद ब्रह्मभोज यानी तेरहवीं संस्कार किया जाता है, लेकिन इन दिनों देश कोरोना वायरस की जद में है और हर कोई कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव को लेकर बड़े कदम उठा रहा है l भदोही जनपद के कठौता गांव के निवासी रमेश चंद्र मिश्र के पिता रामकृष्ण मिश्र का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद रमेश चंद्र मिश्र ने अपने पूरे परिवार के साथ बैठक कर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के मद्देनजर और लोगों के मदद के लिए अपने पिता का तेरहवीं संस्कार न करना उचित समझा और तेरहवीं संस्कार के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के खस्ता-छोले का स्वाद हर किसी को रहता है याद
जिलाधिकारी को सौंपा एक लाख रुपये का चेक-
इसके बाद जो रुपए तेरहवीं संस्कार के कार्यक्रम में लगने थे उसको मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में दान कर दिया है। रमेश चंद्र मिश्र ने एक लाख रुपया का चेक जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को सौंप दिया है। किसान ने इस बाबत जिलाधिकारी को फोन कर एक लाख रूपये दान देने की जानकारी दी थी जिसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक किसान के घर खुद पहुंचे और उन्होंने वहां किसान से चेक लिया है। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने किसान के इस कदम को जमकर सराहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से देश में पहले डॉक्टर की मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: क्या भारत कोरोना वायरस संक्रमण के थर्ड स्टेज की ओर बढ़ रहा है?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]