चीन : चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा

0

बीजिंग: चीनी वाणिज्य मंत्रालय तथा चीनी जनरल कस्टम शासन आदि संस्थाओं की पदाधिकारियों ने कहा कि चीन चिकित्सा सामग्री के निर्यात पर बैन नहीं लगाएगा। चीन अन्य देशों और क्षेत्रों को यथासंभवत: सहायता प्रदान करेगा। साथ ही चीन चिकित्सा सामग्रियों की गुणवता की सख्त जांच करेगा।

यह भी पढ़ें : बिहार के गांव में फंसीं टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक पदाधिकारी ने कहा कि चीन महामारी से ग्रस्त देशों और क्षेत्रों को यथासंभव सहायता और मदद देगा। 4 अप्रैल तक 54 देशों और क्षेत्रों ने चीनी कारोबारों के साथ चिकित्सा सामग्री खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किये और 74 देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने चीन के साथ वाणिज्य क्रय समझौते पर विचार करना शुरू किया।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय आदि द्वारा 31 मार्च को जारी किये गये एक दस्तावेज के अनुसार चिकित्सा मास्क, सुरक्षात्मक कपड़े, वेंटिलेटर, थमार्मीटर आदि को चीनी चिकित्सा उपकरण उत्पाद पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और साथ ही आयातित देश (क्षेत्र) के गुणवत्ता मानकों को पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें : इरफान के फैंस के लिए खुशखबरी, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम

इस साल के मार्च माह से चीन ने कुल 3.86 अरब मास्क, 3 करोड़ 75 लाख सुरक्षा कपड़े, 16 हजार वेंटिलेटर तथा 28.4 लाख परीक्षण अभिकर्मक आदि का निर्यात किया।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More