पीएम मोदी की अपील पर रोशनी से जगमग हुआ देश
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो जारी करके देश की जनता से अपील की थी कि 5 अप्रैल यानी आज रात के 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दें और बालकनी या दरवाजे पर दिया, कैंडल जलाएं। पीएम मोदी ने कहा था कि इससे देश में एकजुटता की भावना प्रबल होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि आप अपने मोबाइल की टॉर्च भी जला सकते हैं। ऐसे में देश तैयार है रौशनी फैलाने के लिए।
पीएम मोदी ने भी दीया जलाकर लोगों के बीच दिया मजबूत संदेश
शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलानी शुरू कर दी है। देशभर में कोरोना से चल रही इस जंग के दौरान एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ के साथ देश के अलग-अलग शहरों से एकजुटता की अद्भुत तस्वीर देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती और दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया। योगी आदित्यनाथ ने मोमबत्ती से दीए जलाकर ओम की आकृति बनाई थी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आज 5 अप्रैल के 9 बजे, 9 मिनट के आह्वान के समर्थन में 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति और उनके महासंकल्प के साथ…. #9pm9minute pic.twitter.com/y6o8l777fe
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 5, 2020
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर हाथ में मोमबत्ती लेकर खड़े हुए दिखाई दिए। वो 9 बजे से पहले ही घर के बाहर आकर दीए जलाने के लिए इंतजार कर रहे थे।
President Kovind with the First Lady and members of the family joined fellow citizens in demonstrating collective solidarity and positivity by lighting candles at 9 PM. He expressed his gratitude towards every Indian for showing resolve & resilience in the fight against COVID-19. pic.twitter.com/FdVscw07LR
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 5, 2020
अक्षय कुमार ने कहा-एक साथ खड़े हैं।
Together we stand and together we will come out of this dark phase. Till then stay strong, stay safe ✨ #9Baje9Minute pic.twitter.com/9b7AlWCjw7
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2020
अक्षय कुमार ने कैंडल जलाकर कहा-एक साथ हम खड़े हैं एक साथ हम इस अंधेरे से बाहर आएंगे. तब तक मजूबत रहे , सुरक्षित रहें
गाजियाबाद में लोगों ने जलाए कैंडल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)