पीएम मोदी की अपील पर रोशनी से जगमग हुआ देश

0

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो जारी करके देश की जनता से अपील की थी कि 5 अप्रैल यानी आज रात के 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर दें और बालकनी या दरवाजे पर दिया, कैंडल जलाएं। पीएम मोदी ने कहा था कि इससे देश में एकजुटता की भावना प्रबल होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि आप अपने मोबाइल की टॉर्च भी जला सकते हैं। ऐसे में देश तैयार है रौशनी फैलाने के लिए।

पीएम मोदी ने भी दीया जलाकर लोगों के बीच दिया मजबूत संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने आज अपने घरों की बत्तियां बुझा कर दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलानी शुरू कर दी है। देशभर में कोरोना से चल रही इस जंग के दौरान एक बेहतरीन तस्वीर देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ के साथ देश के अलग-अलग शहरों से एकजुटता की अद्भुत तस्वीर देखने को मिल रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मोमबत्ती और दीए जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन किया। योगी आदित्यनाथ ने मोमबत्ती से दीए जलाकर ओम की आकृति बनाई थी।

 

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर हाथ में मोमबत्ती लेकर खड़े हुए दिखाई दिए।  वो 9 बजे से पहले ही घर के बाहर आकर दीए जलाने के लिए इंतजार कर रहे थे।

अक्षय कुमार ने कहा-एक साथ खड़े हैं।

अक्षय कुमार ने कैंडल जलाकर कहा-एक साथ हम खड़े हैं एक साथ हम इस अंधेरे से बाहर आएंगे. तब तक मजूबत रहे , सुरक्षित रहें

गाजियाबाद में लोगों ने जलाए कैंडल

गाजियाबाद की जनता ने भी दिया साथ

 

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More