शेफाली जरीवाला ने आसिम के गाने से टिकटॉक पर किया डेब्यू
अभिनेत्री ने यह वीडियो विनय सप्रु और राधिक राव को समर्पित किया
अभिनेत्री व डांसर Shefali Jariwala ने टिकटॉक पर आसिम रियाज के गाने ‘मेरे अंगने में’ से डेब्यू किया है। गौरतलब है कि Shefali Jariwala और आसिम ‘बिगबॉस’ में सह-प्रतिभागी थे। इस गाने के वीडियो में आसिम और जैकलीन हैं। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तस्वीरें, वीडियो और हेल्थ टिप्स पोस्ट करने के बाद Shefali Jariwala ने अब टिकटॉक की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है।
वीडियो विनय सप्रु और राधिक राव को समर्पित किया
यह डेब्यू वीडियो बहुत ही खास है। अभिनेत्री Shefali Jariwala ने यह वीडियो विनय सप्रु और राधिक राव को समर्पित किया है, जिन्होंने ‘मेरे अंगने’ में गाने के वीडियो का निर्देशन किया है। उन्होंने शेफाली के डेब्यू ट्रैक ‘कांटा लगा’ को भी निर्देशित किया था। इसी गाने से वह स्टार बनीं थीं।
मेरे अंगने में बहुत ही शानदार ट्रैक
Shefali Jariwala ने कहा, “मेरे अंगने में बहुत ही शानदार ट्रैक है और वह अपने टिकटॉक वीडियो को विनय और राधिका को समर्पित करना चाहती हैं। इसके माध्यम से मैं उनके प्रति अपना आभार जताना चाहती हूं। आशा है कि उन्हें यह पसंद आएगा।”
मीम्स का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता : नोरा फतेही
वहीं अभिनेत्री नोरा फतेही का मानना है कि वह ‘मीम्स क्वीन’ हैं और उनका कहना है कि मीम्स से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह कहती हैं, “मुझे लगता है कि मैं मीम्स क्वीन हूं। मैं तो इन्हें अपनी स्टोरीज में भी पोस्ट करती हूं। इसलिए मीम्स का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि इनका स्वभाव ही मजेदार होता है और मैं इन्हें इसी हिसाब से लेती हूं। मेरे अंदर कॉमेडी की एक प्रवृत्ति है।”
नोरा बॉलीवुड में अभिनेत्री बनने के लिए कनाडा से भारत आईं। इसके बाद उन्होंने ‘रोर : टाइगर्स ऑफ सुंदरवंस’ और ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ जैसी फिल्मों में काम भी किया, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिल पाई।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: दुकान खोलकर पुलिस से बोला, मैं किसी सरकार का आदेश नहीं मानता
यह भी पढ़ें: मस्जिद में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग और पथराव
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)