कोरोना का खौफ : CM योगी ने अपने मंत्रियों को दिए खास निर्देश

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं

0

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर सीएम योगी ने जनता दरबार में नहीं जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया है। Corona awe CM Yogi

सीएम योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा, ‘अगर बेहद जरूरी हो तो मंत्री ना मिलें। जनता दरबार में भी अभी ना जाएं मंत्री और संक्रमण की आशंका से खुद को आइसोलेशन में रखें।’

यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग, शराब की जगह सैनेटाइजर बनवा रहे शेन वॉर्न

Corona awe CM Yogi : कनिका ने फैलाया कोरोना का खौफ-

बता दें कि कोरोना से संक्रमित बॉलिवुड गायिका कनिका कपूर की पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे, जिन्होंने कई नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। वह दो दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा गए थे, जहां उनके कार्यक्रम में 3 स्थानीय विधायकों समेत कई पत्रकार सम्मिलित हुए थे।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बेबी डॉल’ की पार्टी से क्यों बढ़ी है कोरोना की दहशत!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More