महिलाओं के लिए अपराध मुक्त समाज को लेकर किए गए योगी आदित्यनाथ सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा का है।
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 में 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति है जो फिलहाल फरार है।
सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 45 में रहने वाली महिला ने थाना सेक्टर 49 में सोमवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 12 वर्षीय बेटी से पड़ोस में रहने वाले अजय ने बलात्कार किया।
बच्ची ने मां को बताई पूरी बात-
उन्होंने बताया कि बच्ची के घर लौटने पर उसकी हालत देखकर मां ने उससे पूछा तो बच्ची ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भदोही : मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, घायल युवक ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें: खाली बंगले में लड़की के साथ रईसजादों ने किया गैंगरेप