कमलनाथ का दावा- कांग्रेस के पास जादुई आंकड़ा
वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे ने राज्य में कांग्रेस सरकार को संकट में डाल दिया है
मध्य प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को भोपाल से बाहर भेज दिया है। वहीं, कांग्रेस के सभी नेता बहुमत का दावा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री Kamal Nath और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ सहित कई नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस के पास जादुई आंकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायकों को दिल्ली के पास गुरुग्राम भेजा गया है, जबकि कांग्रेस के विधायक जयपुर में रहेंगे। कमलनाथ के विश्वासपात्र कांग्रेसी नेता सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस विधायकों को समझाने की कोशिश में बेंगलुरू पहुंच गए हैं।
ये विधायक कांग्रेस के 22 विधायकों में से हैं, जिन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि उनमें से कुछ अब भी मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं।
वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे ने राज्य में कांग्रेस सरकार को संकट में डाल दिया है। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक कल देर रात भोपाल से गुरुग्राम पहुंचे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बाहर होने की घोषणा करने के बाद, उनके समर्थक विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे लगातार आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग!