18 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आ गए हैं। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में है। सिंधिया खेमे के 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और बीजेपी में अपने-अपने विधायकों को सेफ करने का दौर चल रहा है। बीजेपी ने विधायक ग्रुरुग्राम शिफ्ट किए हैं, तो चर्चा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान ले जाएगा।
बोले सिंधिया
मेरा मन बहुत व्यथित है। कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं है, जिसकी स्थापना हुई थी: सिंधिया
जेपी नड्डा के हाथों सदस्यता लेकर बीदेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया।
शुभ मुहूर्त के इंतजार में ज्योतिरादित्य सिंधिया कीबीजेपी जॉइन करने में देरी
कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा- कर्नाटक गए कांग्रेस के विदायक जल्द ही लौट आएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार बची रहेगी।
कांग्रेस का दावा- बागियों के अलावा बीजेपी के भी कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं।
बीजेपी अपने विधायकों को मानेसर (हरियाणा) ले गई है। कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर ले जा रही है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बगावत के बाद खतरे में है कमलनाथ सरकार।
कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के आरोप लगाये।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के आरोप लगाए।
इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला
देश के इतिहास में शायद किसी को भी इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला, जितना कि एक बार नहीं दो बार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिला है।
कर्जमाफी और रोजगार के मामले पर मध्य प्रदेश सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। ट्रांसफर और भ्रष्टाचार का माफिया मध्य प्रदेश में चल रहा है।
मेरा मन बहुत व्यथित है। कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं है, जिसकी स्थापना हुई थी।
मेरा मानना है कि हमारा उद्देश्य जनसेवा होना चाहिए। मेरे पिताजी और मैंने हमेशा इसी पर काम किया।
सिंधिया बोले- मेरे जीवन में दो दिन ऐसे आए, जिन्होंने मेरा जीवन बदल दिया। पहला 30 सितंबर 2001, जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020, जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया।