होली के रंग में न पड़े भंग, बरते ये सावधानियां

होली पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान, ताकि होली के रंग में कहीं भंग न पड़े।

0

होली का त्योहार यानि रंगों की मस्ती में डूबने का अवसर। वैसे तो होली पर मस्ती की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन स्वास्थ्य और सौंदर्य से जुड़ी कुछ सावधानियां रखना जरूरी होता है। होली पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान, ताकि होली के रंग में कहीं भंग न पड़े।

शरीर को ढककर रखें-

मोटे कपड़े पहनें जो आपके शरीर को जितना ज्यादा संभव हो, ढककर रखें। इस तरह अगर आप पर कोई ऐसा रंग लगाया गया जो त्वचा के लिहाज से खराब है तो यह त्वचा तक पहुंच ही नहीं पाएगा और संवेदनशील त्वचा सुरक्षित रहेगी।

सनस्क्रीन या बेबी ऑयल लगाइए-

सनस्क्रीन या बेबी ऑयल की मोटी परत त्वचा पर एक रक्षात्मक आवरण बनाएगी। इससे रंगों के लिए त्वचा में अंदर जाना मुश्किल हो जाएगा। यही नहीं, होली खेलने के बाद इससे रंगों को हटाना या त्वचा को साफ करना आसान होगा।

वेसलिन या पेट्रोलियम जेली लगाये-

अपनी कोहनी और घुटनों पर वेसलिन या पेट्रोलियम जेली पहले ही लगा लें। नाखून में रंग लग जाएं तो बहुत खराब लगते हैं और इन्हें तुरंत साफ करना लगभग असंभव है। होठों पर निशान न पड़ें लिप बाम का उपयोग करें।

बालों में तेल लगाएं-

बालों को रंगों के नुकसानदेह रसायनों से बचाने के लिए बालों में तेल लगाएं। इससे बाल धोने के दौरान भी रंगों को हटाने में सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें: Holi 2020 : सही विधि से करें होलिका दहन, घर आएगी सुख-समृद्धि

यह भी पढ़ें: आम्रपाली ने रंग खेलने से किया इंकार, निरहुआ ने फिर क्या किया? देखें वीडियो

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More