शनिवार से ही फोन में दूसरी ओर घटियां बजने के बजाये कोरोना वायरस वाला मैसेज बजने से लोगबाग आश्चर्यचकित रह गये। अब जानकारी मिली है कि कोरोना वायरस वाला मैसेज, अचानक रिंग टोन बदले तो पैसा नहीं देना होगा। पहले लोगों ने समझा कि इसमें पैसे देने होंगे।
जियो ने अनूठी पहल की शुरुआत की
कोरोना वायरस के मद्देनजर जियो ने अनूठी पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत जियो यूजर्स को कॉल करने पर एक रिंगटोन बजता है जिसमें कोरोना से बचने के उपाय के बारे में बताया जाता है। जियो यूजर्स ध्यान दें कि इस रिंगटोन के लिए उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा।
कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है
भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार हेल्थ अडवाइजरी जारी की जा रही है। ऐसे में जियो ने अनूठी पहल को शुरू किया है। इस पहल के तहत जियो यूजर को फोन करने पर कोरोना संबंधित जानकारी दी जा रही है।
जियो फोन के रिंग टोन में कोरोना संबंधी अडवाइजरी
मतलब जियो फोन के रिंग टोन में कोरोना संबंधी अडवाइजरी जारी की जा रही है। जियो यूजर ध्यान दें कि इस रिंग टोन के बदले आपको पैसा नहीं देना होगा। अगर किसी जियो यूजर को कोरोना वायरस वाला मैसेज आता है और उसके बाद रिंग टोन बदल जाता है तो उसके लिए आपको चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
खांसी के साथ इसकी शुरुआत होती है
अगर किसी जियो यूजर ने रिंग टोन नहीं लगाया है और उसे कोई कॉल करता है तो खांसी के साथ इसकी शुरुआत होती है। इसमें बताया जा रहा है कि हाथ मिलाने से बचें, लगातार हाथ धोएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर किसी को खांसी, जुकाम है और बुखार भी आ रहा है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर इसकी जांच कराए। इसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जनहित में जारी किया गया है।
भारत में कोरोना से 31 संक्रमित
भारत में कोरोना से 31 संक्रमित बताए जा रहे हैं, जिसमें 16 इटली के रहने वाले हैं जिन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक शख्स की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है।