सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सात साल बाद वानखेड़े में खेलने उतरेंगे सचिन

इसी दौरान सचिन-वीरू की जोड़ी भी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते दिखेगी। यह मुकाबला 7 मार्च को खेला जाएगा

0

एक बार फिर क्रिकेट के दो लीजेंड्स सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मैदान पर नजर आएंगे। एक बार फिर चौकौ-छक्कों की बरसात होगी। फैंस इन दो धुरंदरों को टी-20 फारमेट में देख पाएंगे। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इसी दौरान सचिन-वीरू की जोड़ी भी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते दिखेगी। यह मुकाबला 7 मार्च शनिवार को खेला जाएगा।

रोड सेफ्टी अवेयरनेस-

सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है।

अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजंड्स का सामना ब्रायन लारा की विंडीज लेजंड्स से होगा। इसमें वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह सहित कई दिग्गज मैदान में क्रिकेट खेलने उरतेंगे।

11 मैचों की सीरीज-

इस सीरिज में कुल 11 मैच खेले जाएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज में इंडिया लीजेंड्स के अलावा साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, वेस्ट इंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स भी हिस्सा ले रही हैं।

11 मैचों की यह सीरिज मुंबई के अलग-अलग स्टेडियम में खेली जाएगी। इस सीरिज का फाइनल मैच 22 मार्च को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: 45 के हुए क्रिकेट के ‘दादा’, ये है दिलचस्प बातें

यह भी पढ़ें: पूर्व पाक कप्तान ने बांधे सचिन की तारीफों के पुल, कहा- कौन तोड़ता है उनके रिकॉर्ड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More