दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे राहुल गांधी
हिंसा के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा
दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का आज राहुल गांधी ने दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों से बात भी की।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार की शाम को दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंच कर वहां के लोगों से बातचीत कर हालात का जायजा ले रहे हैं।
हिंसा के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार की शाम को दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे। यहां राहुल गांधी लोगों से बातचीत कर वहां के हालात का जायजा ले रहे हैं। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी साथ में हैं। दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिलों में हुई हिंसा के बाद अब जनजीवन सामान्य हो रहा है। यहां बीते दिनों हुई हिंसा में काफी नुकसान हुआ है। हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 50 पहुंच चुकी है। इसी हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं।
बृजपुरी का राहुल गांधी ने दौरा किया
अरुण मार्डन पब्लिक स्कूल, बृजपुरी का राहुल गांधी ने दौरा किया। बता दें कि इसी स्कूल को दंगाइयों ने जला कर पूरी तरह तबाह कर दिया था। इस इलाके में हुई हिंसा के दौरान दंगाई स्कूल में घुस कर सारा सामान और किताब कॉपी से लेकर बेंच और डेस्क को भी जला दिया था।
कई वरिष्ठ नेता दौरा कर रहे
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाके बृजपुरी, चांदबाग में राहुल के साथ कई वरिष्ठ नेता दौरा कर रहे हैं। वहां उनके साथ उनके सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।
राहुल गांधी के साथ अधीर रंजन, केसी वेणुगोपाल संग और भी नेता मौजूद हैं।
पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में लगातार निगरानी रख रखी है। वहीं कई इलाकों में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
विधिक एवं मानव अधिकार विभाग की बैठक
इधर इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं दिल्ली के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के निर्देशानुसार मंगलवार को विधिक एवं मानव अधिकार विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चैयरमेन एडवोकेट सुनील कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। इसमें विधिक एवं मानव अधिकार विभाग की कोर टीम ने हिस्सा लिया।