मुस्लिम युवती की शादी के कार्ड पर गणेश और राधाकृष्ण की झलक
कार्ड की एक ओर गणेश जी तो दूसरी तरफ चांद मुबारक की चमक है। मुस्लिम की शादी के कार्ड में राधाकृष्ण की झलक भी दिख रही है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक ओर जहां हिंदू मुस्लिम के नाम पर झुलस रही है वहीं कुछ लोग गंगा जमुनी तहजीब को न केवल मजबूती दे रहे है बल्कि सौहार्द्र कायम रखने के लिए अन्य लोगों को सबक भी दे रहे हैं।
इस नाजुक दौर में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर फिरोजपुर गांव मं रहने वाले मोहम्मद सराफत की बेटी की शादी का कार्ड लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदू समाज के कुछ लोगों ने निमंत्रण मिलने के बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और वायरल कर इससे सीख लेने की अपीली की।
चार मार्च को मोहम्मद सराफत की बेटी आसमा खातून की शादी है। मोहम्मद शराफत ने अपने हिंदू दोस्तों और संबंधियों को जो कार्ड पत्र भेजा है, वह बेहद खास है।
इस कार्ड की एक ओर गणेश जी तो दूसरी तरफ चांद मुबारक की चमक है। मुस्लिम की शादी के कार्ड में राधाकृष्ण की झलक भी दिख रही है।
हालांकि मोहम्मद शराफत ने अपने मुस्लिम समाज के संबंधियों और जानकारों रिश्तेदारों को दूसरा कार्ड दिया है। मोहम्मद शराफत की इस पहल की पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने भी सराहना की है।
यह भी पढ़ें: ये है सपा पार्टी का जबरा फैन, शादी के कार्ड में छपवाया अखिलेश की तस्वीर
यह भी पढ़ें: लड़की के Love Marriage से आहत हुए पिता, छपवाए जिंदा बेटी के मृत्युभोज का कार्ड