डॉ. कफील की जान को खतरा, पत्नी ने मांगी सुरक्षा
डॉ. शाबिस्ता खान ने अपने पति की जान को जेल में हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है और उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की है
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मथुरा जेल में बंद गोरखपुर के डॉ. कफील की पत्नी डॉ. शाबिस्ता खान ने जेल में कफील की जान को खतरा बताया है।
डॉ. शाबिस्ता खान ने अपने पति की जान को जेल में हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है और उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। डॉ. कफील की पत्नी ने यह पत्र 25 फरवरी को भेजा है।
इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित शासन के अधिकारियों को पत्र लिखकर जेल में पति की सुरक्षा की मांग की है। मालूम हो कि डॉ. कफील फिलहाल एनएसए के तहत मथुरा की जेल में बंद है।
मानव गरिमा के विरुद्ध हो रहा व्यवहार-
इस संबंध में डॉ. शाबिस्ता खान ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनके पति 13 फरवरी से मथुरा जेल में बंद हैं। जेल में उन पर मानव गरिमा के विरुद्ध व्यवहार किया जा रहा है।
शाबिस्ता खान पत्र में लिखा कि जेल में हत्या करना आम बात हो गई है। इसलिए उन्हें डर है कि उनके पति की जेल में हत्या की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र मैत्रेय ने बताया कि उन्हें पत्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: बच्चों की मौत मामले में आरोपी कफील खान और भाई को किया गया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: डॉ. कफील की गिरफ्तारी के लिए क्यों लगानी पड़ी STF? यूपी DGP ने दिया जवाब