नहीं मिला माल्या के ‘किंगफिशर हाउस’ का कोई खरीददार
मुंबई। शराब व्यापारी विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की गुरुवार को मुंबई में ई-नीलामी की गई। दोपहर करीब दो बजे नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई। हालांकि इस नीलामी में किसी ने बोली नहीं लगाई। इस नीलामी का अयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाला बैंकों का कंसोर्टियम ने कराया था। एसबीआई ने बीते साल फरवरी में 2,401 वर्ग मीटर की इस जमीन को अधिग्रहित कर लिया था।
किंगफिशर हाउस की नीलामी ई-नीलामी ‘सेक्यूटराइजेशन एंड रिकंसट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल असेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंट्रेस्ट (SARFAESI) एक्ट 2002 के तहत की गई। किंगफिशर हाउस मुंबई के अंधेरी में है। नीलामी की बोली 150 करोड़ रुपये से शुरू की गई।
यह नीलामी किंगफिशर एयरलाइन्स के बैंक लोन न चुका पाने की वजह से की गई। 31 जनवरी 2014 तक किंगफिशर एयरलाइंस पर 6,963 करोड़ रुपये का बकाया है। एसबीआई और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों ने विजय माल्या को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ यानी जानबूझकर लोन न चुकाने वाला घोषित कर दिया है।