आजमाएं ये ट्रिक, करें किसी से बात, नहीं दिखेगा आपका नंबर

0

कई बार आप अपने मोबाइल पर देखते हैं कि किसी नंबर से कॉली आती है तो उस पर नंबर की जगह प्राइवेट नंबर लिखकर आता है और जब आप बात करते हैं तो वह आपका दोस्त निकलता है। आप हैरान हो जाते हैं कि उसने ये कैसा नंबर ले लिया, जिससे आपकी स्क्रीन पर उसका नंबर नहीं दिख रहा है। चलिए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे होता है। अगर आपको ऐसे लोगों को कॉल करना पड़ता है, जिनको आप अपना मोबाईल नंबर देना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

लेकिन आपको मजबूरी में कॉल करना पड़ता है, अगर आप चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति के पास आपका नंबर ना जाए तो जो ट्रिक हम आपको बता रहे हैं, उससे यह संभव है। इस ट्रिक के ज़रिये आप अपनी कॉलर आईडी ब्लॉक करके अपने मोबाइल नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकते है।

एंड्रॉयड 4.0 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम वालों के लिए

सबसे पहले, आप अपने फोन की सेटिंग्स को खोलें और फिर आप Call -> Additional Settings -> Caller ID -> Hide number ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर Private Number से दिखाई देगा।

Also read : पढ़ें, इसलिए मिला था दुर्योधन को स्वर्ग…

एंड्रॉयड 4.1 और उससे बाद के OS वाले यूजर्स के लिए

आप Phone एप को खोलें और फिर ऊपर की ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद Call -> More Settings -> Show My Caller ID पर क्लिक करें इसके बाद अपना ऑप्शन चुनें।

iPhone यूजर्स के लिए

iPhone के सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर आप यहाँ पर Show My Call ID के ऑप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद आप Hide Mobile Number कर सकेंगे।

विंडोज फोन वाले यूजर्स के लिए

विंडोज़ फोन के लिए आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स को ओपन करें और तीन डॉट्स (…) वाले ऑप्शन को चुनें। और ऐसा करने के बाद Settings -> Show My Call ID To पर जाकर अपने अनुसार सेट कर लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More