तेलंगाना में 24 घंटे में कोरोना के 978 नए मामले, चार लोगों ने तोड़ा दम
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 978 से अधिक मामले दर्ज हुए, जिसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,31,252 हो गई है। इसके साथ ही इसी अवधि में राज्य में 1,446 लोग इस घातक वायरस से उबरे हैं और 4 रोगियों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया। देश की औसत मृत्यू दर 1.5 प्रतिशत के मुकाबले अब यहां मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है। मरने वाले रोगियों में 55.04 फीसदी मरीज ऐसे थे, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब राज्य की रिकवरी दर 91.9 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश की औसत रिकवरी दर 89.9 प्रतिशत है। तेलंगाना में अब सक्रिय मामलों की संख्या 19,465 है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 27,055 अधिक परीक्षण होने के बाद राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 40,79,688 हो गई है।
यह भी पढ़ें: कभी तिवारी हाते से चलती थी यूपी की सियासत, CBI ने दर्ज किया केस
यह भी पढ़ें: BJP के अधिक सीट जीतने पर CM कुर्सी को लेकर JDU से हो सकता है टकराव
यह भी पढ़ें: Audio Viral: सिपाही से बोले एसपी अभिषेक सिंह- तुम्हारी छाती पर चढ़कर गोली मारू तुम्हें मैं…