वाराणसी में आयोजित 6वीं अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी 94 फिल्म

0

वाराणसी में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई. फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 6वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस आयोजन में 94 शॉर्ट फिल्मों को दिखाया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कमिश्नरी सभागार में किया गया. इसे देखने के लिए कला क्षेत्र से जुड़े कलाकार, साहित्यकार, छात्र आदि बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
आईआईएम के चेयरमैन देवेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि सांस्कृतिक पर्यटन और लघु फिल्मों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन हुआ है. बताया कि, फेस्टिवल में पहले 115 देशों से 3212 फिल्मों का चयन हुआ. प्रीलिमिनरी जूरी ने समय लगाकर फिल्मों को पूरा देखा और 45 देशों की 94 फिल्मों का चयन किया. जिनका प्रदर्शन इन तीन दिनों में किया जाएगा.

Also Read : वाराणसी पहुंचे प्रकाश झा ने कह दी बड़ी बात, जानें क्या

फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं अभिनेत्री देबश्री रॉय

अभिनेत्री देबश्री रॉय ने कहा कि कला और संस्कृति की नगरी वाराणसी में हुआ यह आयोजन फिल्म फेस्टिवल को नया आयाम देगा. पहले भी फिल्में उतनी ही देखी जाती थीं और आज भी. फर्क यह है कि पहले बड़े पर्दे का चलन था जो अब वेबसीरीज और शॉर्ट फिल्मों में तब्दील हो गया है. इसलिए बड़े पर्दे से ज्यादा वेबसीरीज लोकप्रिय हो रही है. शॉर्ट फिल्में भी बहुत पसंद की जा रही हैं. वाराणसी को उन्होंने अपनी पसंदीदा जगहों में से एक बताया. उन्होंने बुरा आदमी , जस्टिस चौधरी, कभी अजनबी थे, झंकार, अहंकार, युद्ध जैसी तमाम हिन्दी एवं बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है.

फिल्म रोमांस सागा ऑफ राम एंड सीता की रही चर्चा

फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में सबसे पहले चाइना की रोमांस सागा ऑफ राम एंड सीता की खासी चर्चा रही. यह एक प्रमोशनल फिल्म के साथ-साथ एक मूल संगीत वीडियो है, जो भगवान राम के प्रति चीनी मानस और धारणा को दर्शाने वाली एक प्रकार का दृश्यावली है. फिल्म श्रीलंका में जन्में साई सुरेंद्र ने निर्देशित की है और वे ही फिल्म के निर्माता हैं. दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी सराहना मिली. इसके बाद भारत की द लैंड ऑफ जंगल बुक का प्रदर्शन हुआ. ऐसे ही नेपाल, युनाइटेड किंगडम, फिलीपीन्स, ईरान, ब्राजील, स्पेन, इक्वाडोर, इटली, पेरू, अलजेरिया, चेक रिपब्लिक, होंडुरास, यूएसए, इस्राइल, डेनमार्क, नाइजीरिया, कोलंबिया, नीदरलैंड, जर्मनी और अर्जेंटीना की फिल्में दिखाई गईं.

6वीं अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव: आज प्रदर्शित की गईं 22 देशों की 37 फिल्में

कमिश्नरी ऑडिटोरियम में शनिवार को छठे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 22 देशों की 37 फिल्में का प्रदर्शन किया गया. आईआईएमसी के अध्यक्ष देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शाम के 5.30 बजे तक रहा. फिल्मों को तीन शो में प्रदर्शित किया गया. इसमें पहले सुबह 11.00-01.30 बजे तक पहले शो में 16 फिल्में दिखाई गई. वहीं 2-4 बजे तक के दूसरे शो में 11 फिल्में और शाम 4.00-5.30 बजे तक तीसरे शो में 10 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. इन फिल्मों का प्रदर्शन निशुल्क किया जा रहा है. पहले दिन भी चार शो में 32 देशों की शॉर्ट फिल्में दिखाई गईं थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More