कोरोना के खिलाफ देशभर में 9 मिनट जलाए गए दीये
नई दिल्ली: कोराना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को रात 9 बजे देशभर में 9 मिनट दीये जलाए गए।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रविवार रात देश ने मनाया दीपावली
राष्ट्रीय राजधानी सहित सभी महानगरों, शहरों, कस्बों और गांवों तक में बत्तियां बुझाकर दीये, मोमबत्तियां और टॉर्च जलाए गए। प्रधानमंत्री ने अपने आवास में अंधेरे में दीये प्रज्ज्वलित किए और दीये की लौ को देर तक निहारते नजर आए।
उपराष्ट्रापति एम.वेंकैया नायडू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई मंत्रियों व भाजपा नेताओं तथा योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी दीये जलाए।
उधर, गुजरात में प्रधानमंत्री की मां हीराबेन ने भी दीया जलाया। नौ मिनट के दीप प्रज्ज्वलन के दौरान लोगों में अपार उत्साह देखा गया। कई लोगों ने दीये जलाने के साथ शंख भी बजाते नजर आए।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)