इतिहास में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ, अब कम होगा पेंडिंग केस का बोझ…

0

देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों ने एक साथ शपथ ली। इन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एन. वी. रमण ने शपथ दिलाई।

मंगलवार को 9 नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की स्वीकृत संख्या 34 में से CJI सहित 33 हो जाएगी।

इसमें खास बात यह है कि इनमें 3 महिला जज भी शामिल हैं और इन्हीं में से एक न्यायमूर्ति नागरत्न देश की पहली महिला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी बन सकती हैं।

कोरोना नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट भवन परिसर के सभागार में हुआ।

यह भी पहला मौका रहा जब ऐसे शपथ ग्रहण का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया।

किन किन जजों ने ली शपथ?-

  • जस्टिस ए एस ओका
  • जस्टिस विक्रम नाथ
  • जस्टिस जे के माहेश्वरी
  • जस्टिस हिमा कोहली
  • जस्टिस बी वी नागरत्ना
  • जस्टिस बेला त्रिवेदी
  • जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार
  • जस्टिस एम एम सुंदरेश
  •  वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा।

यह भी पढ़ें: Judges-lawyers अब गाउन और जैकेट नहीं पहनेंगे

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट जस्टिस ने जजों की नियुक्ति पर उठाए सवाल, पीएम मोदी को लिखा पत्र

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More