बाढ़ से बर्बाद हुई फसल के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित

0

इस साल बिहार में आई बाढ़ से प्रभावित 19 जिलों में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को बताया कि यह राशि छठ के बाद किसानों के बीच बांटी जाएगी। मोदी ने बताया कि इस साल आई बाढ़ से 19 जिलों की छह लाख 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें प्रभावित हुई थीं, जिसका मूल्य 894 करोड़ रुपये आंका गया है। सर्वाधिक क्षति पूर्वी चम्पारण (89 हजार हेक्टेयर), पश्चिमी चम्पारण (75 हजार हेक्टेयर), दरभंगा (59 हजार हेक्टेयर) तथा पूर्णिया (45 हजार हेक्टेयर) जिले में हुई है।

18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा

उन्होंने कहा कि गैर सिंचित क्षेत्रों के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्रों के लिए 13,500 और गन्ने के लिए 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। भाजपा नेता ने बताया, “पूर्वी चम्पारण के लिए 127 करोड़ रुपये, पश्चिमी चंपारण जिले के लिए 114 करोड़, कटिहार के लिए 84 करोड़, सीतामढ़ी के लिए 70़ 65 करोड़ रुपये, पूर्णिया के लिए 61 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले के लिए 58 करोड़ रुपये सहित सभी प्रभावित 19 जिलों के लिए 894 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।”

Also Read : पुर्नपूंजीकरण से सुधरेंगे हालात : जेटली

बाढ़ से प्रभावित हुए थे 38 लाख परिवार

मोदी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित 38 लाख परिवारों को करीब 2300 करोड़ रुपये (प्रति परिवार 6-6 हजार रुपये) सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराए गए हैं। इस साल बाढ़ से राज्य के 19 जिलों की करीब 1.71 करोड़ की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई थी। बाढ़ के कारण 514 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More