पिछले दो दिनों में विमानों को उड़ाने की मिली फर्जी 80 धमकी

0

पिछले कई दिनों से मिल रहे विमानों को उड़ाने की फर्जी धमकियों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पिछले दोनों दिनों बीते सोमवार और मंगलवार को 80 घरेलू और अंतराष्ट्रीतय विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं. इसमें सोमवार की रात तक 30 और मंगलवार को 50 बार धमकियां दी गई.

हांलाकि जांच के बाद धमकी मिले विमानों में कोई भी संदिग्ध वस्तुि नहीं पायी गई लेकिन इससे हजारों यात्रियों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई. एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि इन व्ययवधानों के चलते एयरलाइनों को लगभग 600 करोड़ रूपये का नुकसान उठाना पड़ रहा.

Also Read: वाराणसी में 1132 करोड़ का पुनरीक्षित बजट पास, इन सुविधाओं को बढ़ाने की तैयारी

10 दिनों में 170 विमानों को मिली धमकी

10 दिनों में 170 से भी अधिक विमानो को आय दिन धमकी मिल रही. जिससे यात्रियों, साथ हि सुरक्षा एजेसियों को भी तंग कर रखा है. सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया व इंडिगो की 23-23, विस्तारा 21, अकासा 12 से भी अधिक को मिल रही धामकी. ज्या.देतर धमकियां ईमेल या एक्सम से मिल रही. धमकियों कि वजह से फ्लाइटों के उड़ानो को डाइवर्ट करना पड़ रहा. साथ ही कुछ की लैंडिंग के बाद आइसोलेशन- वे में ले जाकर छानबीन की जा रही जो बाद में झूठी निकल रही.एयरलाइनों का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, सभी को उचित स्था न पर ठहराया जा रहा. सभी सुरक्षा एजेंनसियों के बताये हुए सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More