लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज 8 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर उन्होंने आज एक प्रेसवार्ता की. इस मौके पर जहां उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों के बारे में गिनाया वहीं एक पुस्तक का विमोचन भी किया. साथ ही सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति’ पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहें.
भाजपा मना रही उत्सव…
बता दें कि प्रदेश में सरकार के 8 साल पूरे होने पर भाजपा उत्सव मना रही है जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. यह उत्सव आज से लेकर 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी कई कार्यक्रमों के जरिए लोगों से जनसंवाद करेगी.
हमारी सरकार में हुआ महिलाओं और युवाओं के लिए काम…
सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में युवाओं और महिलाओं के लिए काम हुआ है. जनता ने इन 8 साल में भरपूर समर्थन दिया है. पहले प्रदेश में बहन- बेटियां और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे लेकिन अब सुरक्षा की गारंटी है.
ALSO READ : राहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामलें में सुनवाई आज
पहली सरकारों में दंगा और आतंक …
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले कि सरकारों में लोगों ने दंगों और आतंक को देखा. आज से 8 साल पहले प्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था लेकिन अब इसे विकसित राज्य माना जाने लगा है. पहले उत्तर प्रदेश को विकास का ब्रेक माना जाता था, पर आज वही यूपी विकास का उदाहरण बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश वही है, जनता वही है, सिस्टम वही है, सिर्फ सरकार बदलने मात्र से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
ALSO READ: कौन हैं हुसैनी ब्राह्मण, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों परंपराओं का करते हैं सम्मान!
2017 में सत्ता में आई थी BJP …
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 2017 में सत्ता में आई थी. उस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को हराकर सत्ता पर काबिज हुई थी. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की फिर से सरकार बनी और इस बार गठबंधन ने 275 सीटों पर जीत दर्ज की थी.