रफाह में भयंकर विस्फोट में मारे गए इजरायली सेना के 8 जवान, IDF ने 50 फिलिस्तीनियों को किया ढेर

0

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफा में हुए विस्फोट में उसके आठ सैनिक मारे गए हैं. आईडीएफ के बयान का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को नामर लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन (सीईवी) के अंदर हुए विस्फोट में आठ सैनिक मारे गए.

50 फिलिस्तीनी बंदूकधारियों को किया ढेर

सैनिक रफा के उत्तर पश्चिमी जिले में हमास के खिलाफ अभियान के लिए एक काफिले में आगे बढ़ रहे थे. इजरायली सैनिकों ने इस दौरान करीब 50 फिलिस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया. आईडीएफ ने कहा कि काफिला एक इमारत की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान नामर सीईवी में एक बड़ा विस्फोट हुआ. यह वाहन काफिले में पांचवें नंबर पर था.

जांच में यह पुष्टि नहीं हो पाई कि विस्फोट पहले से लगाए गए बम के कारण हुआ या हमास ने कोई विस्फोटक लगाया था. शनिवार को आईडीएफ के बयान के अनुसार, रफा में इजरायली सैनिकों ने खुफिया जानकारी के आधार पर फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे पर छापा मारा, आतंकवादियों को मार गिराया और जमीन के ऊपर और नीचे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए.

शिया मिलिशिया ने ली हमले की जिम्मेदारी

उत्तरी इजरायल के हाइफा में एक क्रूज मिसाइल से हुए हमले की जिम्मेदारी इराकी शिया मिलिशिया ने ली है. इस्लामिक रेजिस्टेंस इन इराक के नाम से मशहूर मिलिशिया ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने लंबी दूरी की अल-अरकब अपग्रेडेड क्रूज मिसाइल से हाइफ़ा में एक स्थान पर हमला किया.

यह भी पढ़ें- एलन मस्क का भी EVM से उठा भरोसा, कह दी ये बड़ी बात

मिलिशिया ने जोर देकर कहा कि यह हमला “गाजा पट्टी में लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए“ किया गया था. उसने “दुश्मन के गढ़ों“ पर अपने हमले जारी रखने का भी संकल्प लिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More