छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों के हमले में CRPF के 8 जवान शहीद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार दोपहर सर्च ऑपरेशन में जुटे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर किए माओवादियों के हमले में आठ जवान शहीद हो गए। हमले में 6 जवान घायल भी हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है। पहले आईडी ब्लास्ट किया गया, फिर जवानों पर फायरिंग की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में करीब 100 माओवादी शामिल थे।
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़
नक्सल प्रभावित सुकमा के किस्ताराम इलाके में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन पर हमला हुआ। जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
also read : आज मोदी के ‘काशी’ में मैक्रों करेंगे नौकाविहार
खबरों के मुताबिक सुबह 8 से बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खबरों के मुताबिक करीब 100 नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया है।
सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद
इससे पहले पिछले साल अप्रैल महीने में सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। ये सभी जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे। जवानों की टीम रोड ओपनिंग के लिए जा रही थी। सीआरपीएफ जवान जब खाना खाने वाले थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
देश में अब तक हुए बड़े नक्सली हमले
25 मई 2013 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे में कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और नंदकुमार पटेल समेत 25 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा जिले के चिंतलनार जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 75 जवानों सहित 76 लोगों की हत्या कर दी।
4 अप्रैल 2010: ओडिशा के कोरापुट जिले में पुलिस की एक बस पर हमला, विशेष कार्य दल के 10 जवान मरे, 16 घायल।
23 मार्च 2010: बिहार के गया जिले में रेलवे लाइन पर विस्फोट करके भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारा। इसी दिन ओडिशा की रेलवे पटरी पर हमला करके हावड़ा-मुंबई लाइन क्षतिग्रस्त की।
15 फरवरी 2010: पश्चिम बंगाल के सिल्दा में करीब 100 नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला करके 24 जवानों की हत्या की, हथियार लूटे।
8 अक्टूबर 2009: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में लाहिड़ी पुलिस थाने पर हमला करके 17 पुलिसवालों की हत्या की।
(साभार- एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)