72Hoorain : आज सिनेमाघरों पर रिलीज हुई 72 हूरें, दर्शक बोले- फर्स्ट हाफ में कमाल!
लंबे विवादों के बाद आतंकवाद को चोट करने वाली आखिर एक और फिल्म 72 हूरें आज सिनेमाघरों पर रिलीज कर दी गई। संजय पूरन सिंह चौहान की 72 हुरें फिल्म हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 स्थानीय भाषाओं में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस में रिलीज होते ही फिल्म 72 हूरें लोगों के सिर चढ़ बोल रही हैं। फिल्म को पहले दिन ही अच्छे-खासे व्यूवर्स मिल गए हैं। फिल्म देखने के बाद व्यूवर्स फिल्म की काफी तारीफें कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि काफी अच्छी मूवी है और सोशल मैसेज फैलाने के लिए ऐसी और भी मूवीज बनती रहनी चाहिए।
आज रिलीज हुई 72 हूरें
फिल्म 72 हूरें का लोग लंबे समय से रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। आज 7 जुलाई को फिल्म 72 हूरें को रिलीज कर दिया गया। फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी बवाल होने के बाद भी फिल्म सिनेमा घरों तक पहुंच गई है। पवन मल्महोत्रा और आमिर बशीर स्टेरिंग फिल्म 72 हूरें आतंकवाद पर आधारित फिल्म है। फिल्म में आम इंसानों के भेष में छिपे आतंकवादियों के चहरों को बेनकाब किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी बनाए जाने के लिए किसी आदमी का ब्रेनवॉश किया जाता है। फिल्म में ब्रेनवॉश करने वाले सीन्स को ब्लैक एंड व्हाइट थीम में दिखाया गया है। फिल्म की पटकथा अनिल पांडे और जुनैद वासी ने लिखा है।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई
फिल्म 72 हुरें की प्रशंसा के बाद उम्मीद है फिल्म पहले दिन काफी कमाई करेगी। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन भारत में 72 हुरें 0.50 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म के बजट की बात करें तो यह एक छोटे बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म में कलाकार भी कम रेट वाले लिए गए हैं। ऐसे में अगर फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई तो भी फिल्म घाटे में नहीं जाएगी।
2019 में मिला था 72 हुरें को मेडल
आमिर बशीर स्टारर 72 हुरें का पहली बार 2019 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में प्रीमियर हुआ था। इसमें फिल्म ने आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल स्पेशल मेंशन जीता था। वहीं निर्देशक चौहान ने फिल्म के लिए 2021 में सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता।
72 हुरें की कहानी…
फिल्म 72 हूरों की कहानी बिलाल (आमिर बशीर) और हाकिम (पवन मल्होत्रा) पर आधारित है, जो गेट वे ऑफ इंडिया पर आत्मघाती हमला करने आते हैं। उन्हें ये बताया जाता है कि ये सब करने से उन्हें जन्नत नसीब होगी और उसमें उन्हें 72 हूरें मिलेगी। किसी हमले में ये मर जाते हैं और 72 हूरें का इंतजार करते हैं। वो दोनों खोई हुई आत्माओं के रूप में पृथ्वी पर घूमते हैं और 72 हुर्रे के आने और उन्हें स्वर्ग ले जाने का इंतजार कर रहे हैं। संजय पूरन सिंह चौहान की विवादास्पद फिल्म 72 हुरें दो मृत आतंकवादियों पर आधारित है। जो दो खोई हुई आत्माओं के रूप में पृथ्वी पर घूमते हैं और 72 हुर्रे के आने और उन्हें स्वर्ग से जाने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में निर्माता यह दिखाने का प्रयास करते हैं कि आत्मघाती हमलावरों और आतंकवादियों के लिए नरक वास्तव में कैसा दिखता है। फिल्म में बिलाल की भूमिका में आमिर बशीर और हाकिम की भूमिका में पवन मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शुरुआत एक मौलवी से होती है। मौलवी जिहाद अनुयायियों को भाषण देता है और उन्हें गलत विचार देता है कि कैसे आतंकवादी अपने मिशन में खुद को बलिदान करने पर सीधे स्वर्ग जाते हैं।
72 हुरें में कॉमेडी सीन्स
फिल्म में दोनो अभिनेताओं ने अपना किरदार बखूबी निभाया। फिल्म का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन कहानी कमज़ोर थी। साथ ही फिल्म में सीन्स का चित्रांकन हास्यास्पद था। हालांकि दर्शकों ने फिल्म 72 हुरें को जितना पॉवरफुल सोचा था, फिल्म उतनी असरदार नहीं दिखी। फिल्म में आतंकवाद के नाम पर केवल स्वर्ग में आतंकवादियों की हूरें से मुलाकात को लेकर सीन्स चित्रित किए गए हैं। जिसपर केवल लोगों ने मनोरंजन किया।
72 हुरें का रिव्यू
सोशल मीडिया पर फिल्म 72 हुरें ट्रेंड कर रही है। फिल्म लोगों के दिमाग पर छाई हुई है। फिल्म का रिव्यू पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, “फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत अच्छा है, ब्लैक एंड व्हाइट थीम ने भी बहुत अच्छा काम किया, वहीं ब्रेन वाश करने वाले सीन भी कमाल हैं। पवन मल्होत्रा का एक्टिंग एकदम शानदार हैं, फिल्म सेकेंड हाफ में थोड़ी स्लो पड़ गई। वहीं, दूसरे यूजर ने फिल्म ’72 हूरें’ रिव्यू देते हुए कहा कि, “ये एक मास्टरपीस है। ये ऐसी कहानी, जो इमोशनली सक्षम है और ये पावर आफ सिनेमा को शो करती है। आप भी इस इंटरनेशनल आवार्ड विनिंग डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म को जरूर देखें।”
Also Read : क्या Threads करेगा Twitter को चेकमेट ? जानिए इंस्टग्राम के नए एप थ्रेड्स के फीचर्स