सम्भल में भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर दो बसों की भिड़ंत में सात लोगों की मौत

0

सम्भल में आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहजोई के लहरावन गांव के पास रात करीब एक बजे हुए सड़क हादसे में 7 बारात‍ियों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी स्थित‍ि भी गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- शोपियां मुठभेड़ में LeT के टॉप कमांडर इश्फाक समेत दो आतंकी ढेर

ओवरस्पीड बस ने मारी टक्कर

चन्‍दौसी के सीता आश्रम से देर रात बराती बस से छपरा गांव लौट रहे थे। हादसा उस वक्‍त हुआ जब सम्भल में बरात‍ियों से भरी बस का टायर पंचर हो गया। बस को खड़ी कर टायर बदलने का काम चल रहा था, कुछ लोग नीचे खड़े देख रहे थे। क‍ि तभी पीछे से तेज स्‍पीड से आ रही बस ने जोरदार टक्‍कर मार दी। हादसे में 7 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

हादसे में सात लोगों की मौत

हादसे के बाद मची अफरातफरी

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सब कुछ इतना तेज हुआ क‍ि क‍िसी को संभलने तक का मौका नहीं म‍िल पाया। सूचना म‍िलने पुलिस मौके पर पहुंच गई। मदद से वाहन में फंसे शवों और घायलों को बाहर न‍िकलवाया गया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़ भी सकती है।

हादसे में  मौत

अस्‍पताल तक मची चीख-पुकार

हादसे के बाद ज‍िला अस्‍पताल लाए गए घायलों के स्‍वजन और मरने वालों के पर‍िवार के लोगों की चीख से पूरा अस्‍तपाल पर‍िसर गूंज रहा था। एक साथ इतनी संख्‍या में मरीजों को देख स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के भी हाथपांव फूल गए। डॉक्‍टरों और अन्‍य स्‍टाफ ने आनन-फानन में घायलों का इलाज शुरू क‍िया।

हादसे में मौत

ये भी पढ़ें- एसएससी जीडी कांस्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 31 अगस्त तक करें आवेदन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More