बिपरजॉय तूफान के चलते केंसिल हुई 67 ट्रेनें, यहाँ चेक करें पूरी लिस्ट
वाराणसी: बिपरजॉय तूफान ने अपनी तबाही दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके वजह से रेल भी प्रभावित हुई और कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं. इस साइक्लोन का असर सबसे ज्यादा तटीय क्षेत्रों में हो रहा है. सावधानी बरतते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं यहां कैंसिल्ड ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें.
15 जून को सबसे ज्यादा खतरा…
बता दें, साइक्लोन का असर मुंबई में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां 55 किमी./घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही है. वहीं, बारिश से यहां के लोगों का हाल बेहाल है. डॉ. मृत्युंजय महापात्र, मौसम विज्ञान महानिदेशक, आईएमडी ने बिपरजॉय चक्रवात से 15 जून को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. ऐसे में सभी लोगों को घर के अंदर और सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. चक्रवात के आने से पेड़, बिजली के खंबे, सेलफोन टॉवर उखड़ सकते हैं. इसकी वजह से बिजली और दूरसंचार में दिक्कत आ सकती है. इसकी वजह से खड़ी फसलों का भी नुकसान होगा.
तेज हवाएं चलने का अनुमान…
अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार तक हवाओं की रफ्तार 70 किमी./घंटे तक पहुंच सकती है. बुधवार को तेज बारिश होगी, गुरुवार दोपहर तक ‘बिपरजॉय’ तूफान गुजरात के जखाऊ तट और इससे लगते पाकिस्तान के तटों से टकरा सकता है. इस दौरान 135 किमी./घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो बढ़कर 150 किमी./घंटे तक पहुंच सकती हैं. इसी दिन सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में भारी बारिश होगी. कच्छ में धारा 144 लगा दी गई है. तीन दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद हैं. शुक्रवार को तूफान के असर दक्षिणी राजस्थान में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.
Also Read: धरती में 11 किलोमीटर गहरा गड्ढा खोद रहा चीन, माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से अधिक गहराई….