लेने गया था प्याज, घर आई लाश
प्याज की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी अब जान भी लेने लगी हैं। जी हां मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में गुडिवाडा कस्बे का है। यहां सब्सिडी वाले प्याज खरीदने की लाइन में खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्याज के दामों में वृद्धि के चलते यह संभवत पहली मौत है।
नोटबंदी के दौरान एटीएम की लाइन में खड़े लोगों की मौत के बाद प्याज के लिए लाइन में खड़े व्यक्ति की मौत मीडिया में खास जगह बनारही है।
सस्ता प्याज खरीदने के लिए लगा था लाइन में-
सोमवार को आर संबैया (55) नाम का किसान, रायतूबाजार में सब्सिडी वाले प्याज की लाइन में खड़े था।
इसी दौरान कार्डियक अरेस्ट की वजह से वह गश खाकर गिर पड़े।
अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।
उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
पुलिस के अनुसार प्याज खरीदने के लिए 10 मिनट तक खड़े रहने के बाद संबैया को थोडी घबराहट हुई।
उसके बाद वह लाइन से अलग होकर वहीं फुटपाथ पर बैठ गये।
लाइन में खड़े दूसरे लोगों ने उनका हालचाल पूछा।
इसी दौरान वह बेहोश हो गये।
पुलिस उन्हें उठा कर पास के हास्पिटल ले गयी।
डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार को सौंप दिया गया शव-
बाद में संबैया का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार संबैया हार्ट के मरीज थे।
कुछ दिनों पहले ही उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था।
बाद में संबैया का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें: मोबाइल पर प्याज मुफ्त का अनोखा ऑफर, ग्राहकों को लुभाने की अनोखी तरकीब
यह भी पढ़ें: महंगाई पर वित्त मंत्री का जवाब, मैं ज्यादा प्याज-लहसुन नहीं खाती