61 सेलीब्रिटीज ने लिखा खुला ख़त, कर रहे इस बात का विरोध

0

हाल ही में 49 मशहूर हस्तियों द्वारा मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए लिखे गए पत्र के जवाब में अब 61 सेलिब्रिटीज ने खुला पत्र जारी किया है। 61 हस्तियों ने मॉब लिंचिंग पर लिखे खत को सिलेक्टिव गुस्सा और गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश करने वाला बताया है।

अभिनेत्री कंगना रनौत, गीतकार प्रसून जोशी, शास्त्रीय नृत्यांगना और सांसद सोनल मानसिंह, वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री उन 61 उल्लेखनीय हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने इस बार प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

49 कलाकारों की मंशा पर उठे सवाल-

इस खुले पत्र में मॉब लिंचिंग पर खत लिखने वाले 49 कलाकारों और बुद्धिजीवियों को देश का ‘स्वयंभू गार्जियन’ करार देते हुए तंज कसा गया है। साथ ही उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उसका उद्देश्य राजनीतिक है।

इन हस्तियों ने पीएम को पत्र लिखने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि नक्सली हमलों में आदिवासियों और गरीबों के मारे जाने पर ये लोग चुप थे। 61 सेलिब्रिटिज ने कहा कि कश्मीर में जब अलगाववादियों ने स्कूल बंद करा दिए तब आखिर ये लोग कहां थे।

इसके साथ ही जेएनयू में नारेबाजी प्रकरण को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन लोगों ने देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारों पर अपनी बात क्यों नहीं रखी थी।

49 सेलिब्रिटीज ने दी थी राम का नाम न लेने की मांग-

महान फिल्मकार श्याम बेनेगल, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और मणिरत्नम, अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा, गायक शुभा मुद्गल और इतिहासकार रामचंद्र गुहा उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को लिखा है।

23 जुलाई के अपने पत्र में मशहूर हस्तियों ने कहा है कि ऐसे मामलों में तेजी से और निश्चित रूप से अनुकरणीय सजा को मिलना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि मुस्लिमों, दलितों और अन्य अल्पसंख्यकों को पाबंद करना तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

पीएम मोदी को लिखे गए इस पत्र में कहा गया कि ‘जय श्री राम’ आज एक भड़काऊ युद्ध बन गया है, राम बहुसंख्यक समुदाय के लिए पवित्र हैं, राम का नाम लेना बंद कर दें।

यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

यह भी पढ़ें: कानून मंत्री ने किया तिरंगे का अपमान, सफाई में कही ये बात!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More