कोरोना के खतरे से पुलिसकर्मियों को बचाएगी ये खास एंबुलेंस
कोरोना से शुरू हुई लड़ाई को जीतने में जुटी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अपने बेड़े में छह विशेष किस्म के कोरोना वाहन शामिल किये हैं। इन विशेष कोरोना वाहनों में ही अब कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले जाया जायेगा।
उधर महकमे में अब एक इंस्पेक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है। यह इंस्पेक्टर फिलहाल उत्तर पश्चिम जिले के शालीमार बाग थाने में एडिशनल एएसओ (एटीओ) के पद पर तैनात है।
दिल्ली पुलिस बेड़े में नये और विशेष किस्म के कोरोना वाहन शामिल किये जाने के संबंध में दिल्ली पुलिस प्रवक्त एसीपी अनिल मित्तल ने कहा, ‘फिलहाल छह गाड़ियों को विशेष किस्म से कोरोना संक्रमित अपने जवानो को सुरक्षित लाने ले जाने को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया है। इस विशेष कोरोना वाहन को तैयार करने के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया है।’
कोरोना वाहनों में विशेष इंतजाम-
सहायक पुलिस आयुक्त और एडिश्नल प्रवक्ता मित्तल ने आगे कहा, ‘इन सभी छह विशेष कोरोना वाहनों को विशेषज्ञों की निगरानी में बनाया गया है। ध्यान यह रखा गया है कि, इस वाहन में मौजूद मरीज और चालक भी सुरक्षित रहें। साथ ही इस वाहन से राह चलते संक्रमण फैलने का भी अंदेशा न रहे।’
एक सवाल के जबाब में अनिल मित्तल ने कहा, ‘इन वाहनों में विशेष कर दिल्ली पुलिस अपने कोरोना संक्रमितों को अस्पताल लाने ले जाने का कार्य करेगी। इन वाहनो को संक्रमण रहित बनाये रखने के भी विशेष इंतजाम किये गये हैं।’
उधर सोमवार देर रात उत्तर पश्चिम जिला डीसीपी विजयंता आर्या ने पुष्टि की कि, शालीमार बाग थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्होंने कहा, फिलहाल एहतियातन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर को क्वारंटाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय ने कैसे 72 घरों में फैलाया कोरोना?
यह भी पढ़ें: क्यों बनाया गया दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के लिए अलग कब्रिस्तान?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]