मोसुल में मलबे से मिले 5 हजार से ज्यादा शव

0

दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) की हुकूमत का अड्डा रहा इराक का मोसुल शहर आज भी मुर्दाघर बना हुआ है। बीते महीने शहर से 5200 से ज्यादा शव बरामद किए गए हैं।

2,570 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हैं

ये शव मोसुल शहर में ध्वस्त इमारतों के मलबे से प्राप्त हुए हैं। मोसुल नगरपालिका के लाइथ जैनी ने बताया कि बीते महीने 5,228 शव बरामद हुए जिनमें से 2,658 नगारिकों के शव हैं जबकि 2,570 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हैं।

Also Read :  आतंकियों ने कॉन्स्टेबल को अगवाकर की हत्या

उन्होंने बताया कि शवान शहर में मलबे से छह अज्ञात लोगों के शव बरामद किए गए हैं। हमारा मानना है कि मलबे में अभी 500 से 700 तक शव और हैं। जैनी ने बताया कि आईएस आतंकवादियों के शवों की पहचान होने के बाद इन्हें अलग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

39 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया गया था

बता दें कि मोसुल पर आईएसआईएस के कब्जे के बाद पूरे इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिला था। ये वही शहर है जहां 2014 में 39 भारतीय नागरिकों को बंधक बनाया गया था और बाद में उन सबकी हत्या कर दी गई थी। भारत सरकार ने इराकी एजेंसी के साथ मिलकर डीएनए के आधार पर भारतीयों के शव बरामद करने का दावा किया था, जिसके बाद पार्थिव अवशेष भारत लाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More